![छाता में आयोजित समाधान दिवस छाता में आयोजित समाधान दिवस](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-81-678x381.jpg)
यूनिक समय, मथुरा। शनिवार को छाता तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। एडीएम विजय सिंह दुबे की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 21 शिकायतें दर्ज की गईं। हालांकि, मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।
समाधान दिवस में सबसे अधिक शिकायतें गांव कामर से आईं। यहां के दर्जनों ग्रामीणों ने सरकारी आवासीय आवंटित प्लाटों पर किए जा रहे अवैध कब्जे को हटाये जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि 1973 में सरकार द्वारा उन्हें प्लाट आवंटित किए गए थे, लेकिन दबंग लोगों ने उन पर कब्जा कर रखा है। एडीएम विजय शंकर दुबे ने तहसीलदार को राजस्व टीम के साथ मामले की जांच करने के आदेश दिए।
इसके अलावा, अन्य फरियादियों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। किसी ने राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई, तो किसी ने बिजली-पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। उपजिलाधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है और प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर तहसीलदार रजनीश कुमार, सीओ आशीष कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार जयंती मिश्रा, बीडीओ नरेश कुमार, आपूर्ति अधिकारी मोहन प्रकाश उपाध्याय, एसडीओ शरद प्रताप सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave a Reply