70 फीसदी वाहनों पर नहीं लगी है हाई सिक्योरिटी प्लेट, समय समाप्त आरटीओ के डाटा से स्मार्ट सिटी के कैमरे करेंगे इन वाहनों की निगरानी
मथुरा, आपके वाहन पर पुरानी नंबर प्लेट लगी है, तो जल्दी हाई सिक्योरिटी प्लेट के लिए आवेदन कर दें। पुरानी नंबर प्लेट के खिलाफ संभागीय परिवहन विभाग जल्द अभियान शुरू करने जा रहा है। कैमरों से पुरानी नंबर प्लेट के फोटो चालान किए जाएंगे। अभी तक 70 फीसदी वाहन स्वामियों ने हाई सिक्योरिटी प्लेट के लिए आवेदन नहीं किया है।
हर वाहन पर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने का प्रदेश सरकार का आदेश है। संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से पुराने वाहनों पर नई प्लेट लगाने के लिए समय दिया गया। वाहन की नंबर प्लेट के सबसे आखिरी नंबर के हिसाब से समय सीमा तय की गई। अभी तक 0 से 7 नंबर की सीरीज समाप्त हो चुकी है। अब 8 और 9 नंबर की सीरीज वाले वाहनों के लिए समय बचा है। यह फरवरी में समाप्त हो जाएगा। आरटीओ में आठ लाख से अधिक वाहनों का पंजीयन है, जिसमें से करीब 45 हजार कॉमर्शियल वाहन है। 90 फीसदी से अधिक कॉमर्शियल वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट लग गई है लेकिन प्राइवेट वाहनों का ग्राफ गिरा हुआ है। इसे लेकर जल्द चालान की कार्रवाई शुरू होने जा रही है। एआरटी प्रशासन ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हर वाहन पर लगना अनिवार्य है। पुराने वाहनों के आवेदन कम हो रहे है। स्मार्ट सिटी कैमरों से इन वाहनों के फोटो लेकर चालान किए जाएंगे।
Leave a Reply