कानपुर के बिधनू के कठारा गांव में एक किसान के घर के बाहर कबूतर गले में चिट्ठी लटकाए हुए पहुंचा। इस बीच किसान ने कबूतर के गले से चिट्ठी उतारी और उसे पढ़कर हैरान रह गया। चिट्ठी में वर्गाकार भाग के अंदर उर्दू भाषा में पंक्तियां लिखी गई थीं। भले ही यह लाइनें किसी के भी समझ में नहीं आई लेकिन लोगों में दहशत देखी जा रही है। मामले में स्थानीय थाना पुलिस को भी सूचना दी गई है।
ग्रामीण उर्दू के जानकार की तलाश में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि कठारा गांव के किसान धर्मेंद्र कुशवाह अपने रोजाना का कार्यों में लगे हुए थे। इसी बीच मवेशियों को चारा देते समय दरवाजे पर एक कबूतर की गुटूर-गुटूर की आवाज उन्होंने सुनी। कबूतर के गले में सफेद धागे में एक कागज का टुकड़ा था। हैरान करने वाली बात यह थी कि उस वर्गाकार भाग में सात पंक्तियों में कुछ लिखा होने के साथ दूसरी ओर खून भी लगा था। इस खून को देख ग्रामीण कई तरह के अनुमान लगा रह हैं। वह इस खत को धमकी के अंदाज में समझकर परेशान हो रहे हैं। मामले को लेकर उनके द्वारा पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।
वहीं थाना प्रभारी योगेश कुमार की ओर से मीडिया को जानकारी दी गई कि मामले में पड़ताल की जा रही है। इसी के साथ यह भी खोजबीन की जा रही है कि कबूतर को किसके द्वारा भेजा गया। हालांकि उर्दू भाषा में मिले खत में क्या लिखा है इसको लेकर अभी तक जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। लेकिन उसके एक भाग में लगे खून को देखकर ग्रामीणों के बीच में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले में पुलिस की ओऱ से ग्रामीणों को समझाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
Leave a Reply