धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले मार्गों पर वृक्षारोपण किया जाए

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने डीएफओ को निर्देश दिये कि शहर एवं धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले रोडों पर, तीर्थ स्थलों पर, परिक्रमा मार्गों पर, यमुना नदी के किनारों पर तथा जनपद में प्रवेश करने वाले मार्गों पर बृहदरूप से वृक्षारोपण कार्य किया जाये। उनका रख रखाव गुणवत्ता एवं समय के साथ किया जाये।

उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण को सफल बनाने में अपनी-अपनी भागीदारी निभायें। डीएम ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा फलदार तथा छायादार वृक्ष लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तालाबों में पानी की व्यवस्था की जाये, जिससे जानवर एवं पक्षियों को पानी मिल सके।

डीएफओ ने बताया कि विकास खण्डों में बेबीनार के माध्यम से नवनिर्वाचित प्रधानों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। बेसिक प्रशिक्षण भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। साइन बोर्ड स्थापित कर लिखवाया जा रहा है कि यह जमीन सरकारी है। अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

डीएफओ ने बताया कि सभी वृक्षों की रियल टाइम जियो टैगिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्य में ज्यादा से ज्यादा समाज सेवियों, डॉक्टर्स, अध्यापक एवं व्यापारी आदि को जोड़ा जाये। इस कार्य को एक बड़ा अभियान बनाकर सफल बनाया जाये।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*