नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने तमिलनाडु से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जिसकी गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो के आधार पर की गई। जिसमें वह प्रकाश नामक एक कारोबारी से बात कर रहा है।
दरअसल, पुलिस को इस मामले के बारे में ऑडियो वायरल होने के बाद ही पता चला. जिसमें पीएम मोदी की हत्या की साजिश के बारे में आरोपी शख्स किसी प्रकाश नाम के कारोबारी से मोबाइल फोन पर बात रहा है. पुलिस के मुताबिक ऑडियो क्लिप में कहा गया है कि पीएम को खत्म कर दो। आरोपी शख्स की शिनाख्त रफीक मोहम्मद रफीक के रूप में हुई है, जो कोयंबटूर के कुनियामुथुर का रहने वाला है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रफीक को वर्ष 1998 में हुए कोयंबटूर बम धमाके के मामले में दोषी पाया गया था। अब पुलिस प्रकाश के नाम के उस कारोबारी की जानकारी जुटा रही है, जिससे रफीक बातचीत कर रहा था. उस संदिग्ध कारोबारी तक पहुंचने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
Leave a Reply