
यूनिक समय, मथुरा। प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश में बिना ब्रेक के चल रही है। पहले जब कोई बाहरी व्यक्ति टूटी सड़कों पर चलता था, तब कहता था कि अब यूपी आ गया है। मगर अब उल्टा है जब कोई अच्छी सडकों पर चलता है तो वह कहता है कि अब हम यूपी में चल रहे हैं।
शनिवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्व विद्यालय के कृषि विभाग केन्द्र के सभागार में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी करने के संबंध में काशी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सजीव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि पहले किसानों को खेतों के लिए बिजली न के बराबर मिलती थी। मगर आज दिन में लगातार 8 घंटे बिजली मिल रही है। इस बार 9 करोड़ 10 लाख से अधिक किसानों को 20500 करोड़ रुपये की किसान सम्मान निधि भेजी गई है।
सालभर में मिलने वाले छह हजार रुपये किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। अब मोदी की गांरटी की तरह किसानों की फसलों के बीमा से गांरटी है। बारिश से हुए नुकसान के लिए सर्वे कराया जा रहा है। इसके बाद मुआवजा भी दिलाया जायेगा।
विशिष्ट अतिथि विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि अगर किसी ने किसानों के सम्मान की बात की है तो वो सरकार है भाजपा की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली। जो कहती है वो करती है। शेष बचे किसानों को भी इसका लाभ तुरंत दिलाने की बात कही।
केन्द्र के प्रभारी डॉ. वाईके शर्मा ने किसानों को यूरिया एवं डीएपी की वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में भी समझाया। उप कृषि निदेशक बंसत कुमार दुबे ने कहा कि जनपद में 3 लाख 10 हजार किसान हैं मगर आज 2 लाख 45 हजार किसानों के खाते में रुपये गए हैं। प्रधानमंत्री के लाइव प्रोग्राम में किसानों ने कई बार तालियां बजाईं।
ये भी पढ़ें:- PM Kisan 20th Installment: PM की 20वीं किस्त जारी, किसानों को मिलेगा वित्तीय लाभ
Leave a Reply