मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज जितनी थालियां परोसी जाएंगी, उनमें से एक थाली 300 करोड़वीं थाली होगी। पीएम ने कहा कि पहली थाली अटल जी के कार्यकाल में परोसी गई थी और आज 300 करोड़वीं थाली परोसने का सौभाग्य मुझे मिला है। पीएम ने कहा कि ये काम असाधारण है।
Leave a Reply