नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज डेट पर सस्पेंस खत्म हो गया है। पहले यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन इससे एक दिन पहले इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। फिल्म की रिलीज को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था और लोकसभा चुनावों के चलते इसकी रिलीज पर रोक लगाई गई।
इससे पहले फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन यह रिलीज नहीं हो सकी और इसकी नई डेट सामने आईं जो कि 11 अप्रैल थी, मालूम हो कि इसी दिन लोकसभा चुनाव शुरू हुए थे और इसकी वजह से फिल्म की रिलीज को टाल दिया। अब फिल्म की रिलीज की नई डेट सामने आ गई है। फिल्म 24 मई 2019 को रिलीज होगी।
23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद फिल्म को 24 मई को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल निभाते नजर आएंगे।
उनके अलावा एक्टर बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायण, जरीना वहाब, बरखा सेनगुप्ता, अंज श्रीवास्तन, रमाकांत दायमा, अक्षत आर सुलूजा, जिमेश पटेल और दर्शन कुमार भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 23 भाषाओं में रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म को उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले मैरी कॉम और सरबजीत जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।
Leave a Reply