मथुरा में पीएम मोदी कर सकते हैं बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए फंड की घोषणा

23 नवंबर, गुरुवार को पीएम मोदी नरेंद्र मोदी मथुरा दौरे पर आ रहे हैं। संभावना है कि पीएम मोदी इस दौरान वृंदावन के बांके बिहारी कॉरिडोर के बजट की घोषणा कर दें। बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए हाई कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। अब कॉरिडोर बनाने के लिए बजट पर फैसला होना है बजट की घोषणा होने के बाद कॉरिडोर का काम शुरू किया जाएगा। सबसे पहले प्रशासन जमीन अधिग्रहण करेगा। इसके लिए अलग-अलग चरणों में बजट जारी किया जाएगा।

लगभग तीन चरण में बांके बिहारी कॉरिडोट के लिए बजट पास किया जाएगा। जिसमें पहले चरण में जमीन अधिग्रहण, दूसरे चरण में कॉरिडोर निर्माण और तीसरे चरण में बांके बिहारी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बजट पास किया जाएगा। कुल बजट लगभग 1 हजार करोड़ का बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि पहले चरण में 300 करोड़, दूसरे चरण में 500 करोड़ से ज्यादा और तीसरे चरण में लगभग 100 करोड़ पास किया जाएगा। केंद्र सरकार बजट पास करके कॉरिडोर निर्माण में राज्य सरकार की मदद करेगी।

बांकेबिहारी कॉरिडोर

करीब 05 एकड़ में बांके बिहारी कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।
26 हजार वर्गमीटर में सुनरख पार्किंग और 37 हजार वर्गमीटर में यमुना पार पार्किंग बन जाएगी।
5300 वर्ग मीटर में दो प्रतीक्षालय होंगे और 800 वर्ग मीटर में पूजा की दुकानें बनेंगीं।
– नए डिजाइन में बांकेबिहारी मंदिर के बाहर द्विस्तरीय क्षेत्र होगा, जो खुला भी होगा और कवर्ड भी। मंदिर के बाहर खुले परिसर के बीच में बड़ा फव्वारा होगा।
कॉरिडोर क्षेत्र में पारिजात, कदम्ब, बरगद, पीपल आदि के कई पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।

यमुना से सीधे बिहारी जी मंदिर तक पहुंचेंगे

कॉरिडोर बनने के बाद यमुना जी में स्नान कर श्रद्धालु सीधे कॉरिडोर के रास्ते बिहारी जी मंदिर पहुंच जायेंगे और अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। न भीड़ के धक्के होंगे और ना ही यह डर रहेगा कि बुजुर्ग और बच्चे साथ हैं, कैसे दर्शन होंगे। यही नहीं शाम के दर्शन से पहले अगर पहुंच गये तो प्रतीक्षालय और कॉरिडोर के बगीचे में आराम से समय गुजार सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*