जिल बाइडेन को PM मोदी ने दिया सबसे महंगा गिफ्ट, कीमत देखकर उड़ जाएंगे होश

जिल बाइडेन

यूनिक समय, नई दिल्ली। PM मोदी ने अमेरिका की जिल बाइडेन को साल 2023 में 17 लाख का डायमंड गिफ्ट में दिया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी का यह तोहफा साल 2023 में जिल बाइडेन को मिले तोहफों में सबसे महंगा था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार को साल 2023 में दुनियाभर के कई विदेशी नेताओं ने हजारों डॉलर के तोहफे दिए थे, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिया हुआ तोहफा 20 हजार डॉलर यानी कि 17 लाख रुपये का था।

नरेंद्र मोदी द्वारा दिया हुआ 7.5 कैरेट का डायमंड साल 2023 में जो बाइडेन के परिवार के किसी भी सदस्य को मिला सबसे महंगा तोहफा था। विदेश विभाग के अनुसार, 20 हजार अमेरिकी डॉलर का डायमंड, व्हाइट हाउस ईस्ट विंग में ऑफिशियल कामों के लिए रखा गया है। जो बाइडेन और जिल बाइडेन को मिले अन्य तोहफे अर्काइव में भेज दिए गए हैं।

देखें दुनिया के नेताओं की लिस्ट, जिन्होंने जो बाइडेन की पत्नी को दिया महंगा गिफ्ट

  • पीएम मोदी: 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा
  • अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत: 14,063 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रोच’
  • मिस्र के राष्ट्रपति: 4,510 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रेसलेट’, ब्रोच और फोटो एल्बम
  • राष्ट्रपति यून सुक येओल: 7,100 अमेरिकी डॉलर का एक फोटो एल्बम
  • मंगोलियाई प्रधानमंत्री: 3,495 अमेरिकी डॉलर की मंगोल योद्धाओं की मूर्ति
  • ब्रुनेई के सुल्तान: 3,300 अमेरिकी डॉलर का चांदी का कटोरा
  • इजराइल के राष्ट्रपति: 3,160 अमेरिकी डॉलर की चांदी की ट्रे
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की: 2,400 अमेरिकी डॉलर का कोलाज

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*