
यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के लिए ‘जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड’ का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि में ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने बिहार की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की, साथ ही कांग्रेस और राजद पर उनकी मां को गाली देने का आरोप लगाते हुए भावुक हो गए।
‘जीविका निधि’ से महिलाओं को मिलेगी मदद
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मंगलवार के दिन बहुत मंगल कार्य की शुरुआत हो रही है। बिहार की माताओं- बहनों को आज एक नई सुविधा मिलने जा रही है- जीविका निधि साख सरकारी संघ। इससे गांव-गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को अब और आसानी से पैसा मिलेगा। उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा, मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि जीविका निधि की व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल है। मैं बिहार की माताओं-बहनों को बहुत बधाई देता हूं और इस अद्भूत पहल के लिए मैं नीतीश कुमार और बिहार की एनडीए सरकार का भी अभिनंदन करता हूं।
उन्होंने आगे कहा, विकसित भारत का सबसे बड़ा आधार भारत की सशक्त महिलाएँ हैं। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि उनके जीवन से हर तरह की मुश्किलें कम हों। इसलिए, हम माताओं, बहनों और बेटियों के जीवन को आसान बनाने के लिए अनेक कार्य कर रहे हैं। हमने महिलाओं के लिए करोड़ों शौचालय बनवाए, ताकि उन्हें खुले में शौच की मजबूरी से मुक्ति मिले। हमने पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर बनवाए और यह भी ध्यान रखा कि हो सके तो वे घर महिलाओं के नाम पर हों। जब महिला घर की मालकिन होती है, तो उसकी आवाज़ का भी ज़्यादा महत्व होता है।
प्रधानमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार आज मुफ़्त राशन योजना भी चला रही है। इस योजना ने आज हर माँ को इस चिंता से मुक्त कर दिया है कि घर में बच्चों का पेट कैसे भरेंगे। महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए हम उन्हें लखपति दीदी, ड्रोन दीदी और बैंक सखी भी बना रहे हैं। ये सभी योजनाएँ माताओं-बहनों की सेवा का एक बहुत बड़ा महायज्ञ हैं। आज इस कार्यक्रम में, मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आने वाले महीनों में बिहार की एनडीए सरकार इस अभियान को और तेज़ करने जा रही है।
‘कुछ ही दिनों बाद नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है। पूरे देश में नवदुर्गा की पूजा होगी, यानी माँ के नौ रूपों की पूजा होगी। लेकिन, बिहार और पूर्वी क्षेत्र में नवदुर्गा के साथ-साथ सतबहिनी पूजा की परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है। सात बहनों को माँ के रूप में पूजने की परंपरा, माँ के प्रति श्रद्धा और विश्वास, यही बिहार की पहचान है।’
पीएम मोदी ने राजद-कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा, माँ की गरिमा, उनका सम्मान, उनका स्वाभिमान हमारी सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। माँ ही हमारा संसार है, माँ ही हमारा स्वाभिमान है। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी माँ को गालियाँ दी गईं। ये गालियाँ सिर्फ़ मेरी माँ का अपमान नहीं हैं। ये देश की माँ-बहन-बेटी का अपमान है।
पीएम मोदी ने कहा, मैं जानता हूँ कि यह देखकर और सुनकर आप सभी को कितना बुरा लगा होगा। मैं जानता हूँ कि जो पीड़ा मेरे हृदय में है, वही पीड़ा मेरे बिहार के लोगों को भी है। इसलिए, आज जब मैं इतनी बड़ी संख्या में बिहार की लाखों माताओं-बहनों से मिल रहा हूँ, तो आज मैं अपने हृदय की गहराई से, अपने दुःख को आपके साथ साझा कर रहा हूँ। ताकि आप माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे सहन कर सकूँ।
उन्होंने कहा, मैंने अपने देश के लिए हर दिन, हर पल बहुत मेहनत की है और इसमें मेरी माँ की बहुत बड़ी भूमिका रही है। मुझे माँ भारती की सेवा करनी थी… इसलिए मेरी माँ, जिसने मुझे जन्म दिया, उसने मुझे अपनी ज़िम्मेदारियों से मुक्त कर दिया। मैं उस माँ का आशीर्वाद लेकर चला गया। इसलिए, आज मुझे इस बात का दुःख है कि जिस माँ ने मुझे देश की सेवा का आशीर्वाद देकर भेजा था, उसी ने मुझे खुद से अलग करके जाने दिया।
मोदी ने कहा, आप सभी जानते हैं कि अब मेरी माँ का शरीर इस दुनिया में नहीं है। कुछ समय पहले, 100 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद, उन्होंने हम सबको छोड़ दिया। मेरी वो माँ, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिनका शरीर भी अब इस दुनिया में नहीं है। मेरी उस माँ को राजद-कांग्रेस के मंच से गालियाँ दी गईं। यह बहुत दुखद, दर्दनाक और पीड़ादायक है। उस माँ का क्या दोष है कि उसके साथ इतना बुरा व्यवहार किया गया?
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Harshal Patel: तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का बड़ा फैसला, हरियाणा की जगह अब गुजरात के लिए खेलेंगे
Leave a Reply