PM Modi Japan Visit: दो दिवसीय जापान यात्रा पर टोक्यो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

दो दिवसीय जापान यात्रा पर टोक्यो पहुंचे PM मोदी

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राजस्थानी वेशभूषा में सजी जापान की महिलाओं ने ‘पधारो मारे देश’ बोलकर उनका अभिवादन किया और पारंपरिक गीत भी सुनाया। अमेरिका के साथ टैरिफ विवाद के बीच प्रधानमंत्री की यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

जापान के साथ रणनीतिक साझेदारी पर जोर

विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शाम को अपने जापानी समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में व्यापक चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा के प्रस्थान वक्तव्य में पीएम मोदी ने कहा कि यह दौरा दोनों देशों के बीच सभ्यतागत और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा, ‘हम अपनी विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के अगले चरण को आकार देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। दोनों देशों के बीच साझेदारी ने पिछले 11 वर्षों में लगातार और महत्वपूर्ण प्रगति की है।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने सहयोग को नयी उड़ान देने, आर्थिक व निवेश संबंधों के दायरे एवं महत्वाकांक्षाओं का विस्तार करने, कृत्रिम मेधा (एआई) व सेमीकंडक्टर सहित नयी और उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।’

चीन और रूस का भी होगा दौरा

जापान के बाद, प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से दो दिवसीय यात्रा पर चीन के तियानजिन शहर जाएंगे। रविवार को वह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे। उम्मीद है कि इस बैठक में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के बाद दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने पर चर्चा होगी। इसके अलावा, पीएम मोदी एससीओ सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिल सकते हैं।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: DU: दिल्ली विश्वविद्यालय में एमए हिंदी पत्रकारिता में एडमिशन शुरू, 5 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*