
यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा के दूसरे दिन जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन में सफर करते हुए टोक्यो से सेंडाई पहुंचे। जापानी पीएम ने इस यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेंडाई…”. बुलेट ट्रेन में सफर के दौरान दोनों नेताओं ने बुलेट ट्रेन परियोजना पर प्रगति की समीक्षा की, जो भारत में मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी।
भारतीय रेल चालकों से मिले दोनों प्रधानमंत्री
सेंडाई में, दोनों प्रधानमंत्रियों ने जेआर ईस्ट (JR East) में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय रेल चालकों से भी मुलाकात की। जापानी पीएम शिगेरु इशिबा ने एक्स पर इसकी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “जेआर ईस्ट में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय रेल चालकों से मेरा नमस्कार.” यह मुलाकात भारत और जापान के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना में चल रहे सहयोग को दर्शाती है। भारत का लक्ष्य देश में 7,000 किलोमीटर का हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बनाना है, जिसमें ‘मेक इन इंडिया’ पर खास ध्यान दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने जापान के गवर्नरों से भी की मुलाकात
इससे पहले, टोक्यो से रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के 16 प्रांतों के गवर्नरों से मुलाकात की। उन्होंने भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी के तहत दोनों देशों के राज्यों और प्रांतों के बीच सहयोग को मजबूत करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने साझा प्रगति के लिए ‘राज्य-प्रांत साझेदारी पहल’ के तहत कदम उठाने पर जोर दिया।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Trump Tariff: US कोर्ट से डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, आयात शुल्क को किया अवैध घोषित

Leave a Reply