PM मोदी ने करणी माता के दर्शन के साथ किया कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास

नई परियोजनाओं का शिलान्यास

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर जिले में अपने दौरे के दौरान करणी माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने देशनोक में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरे में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न आधारभूत परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। इनमें रेलवे, सड़क, बिजली, जल और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों की कई योजनाएं शामिल हैं।

देशभर में रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास किया। ये स्टेशन “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत विकसित किए गए हैं और इन पर कुल 1,100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने बीकानेर से मुंबई के लिए एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने चूरू से सादुलपुर तक 58 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन की आधारशिला रखी।

इसके अलावा, उन्होंने राजस्थान की प्रमुख रेलवे लाइनों – सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी), और समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) के विद्युतीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

बीकानेर में हुए इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें प्रदेश को दी गई इन विकास परियोजनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*