![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-14-at-12.25.36-678x381.jpeg)
सागर। मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरूवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम ने सागर पहुंचकर बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। पीएम भोपाल से हैलिकॉप्टर के जरिए सीधे सागर पहुुंचे। हैलिपेड से प्रधानमंत्री ओपन जीप में सभा स्थल पर पहुंचे। बता दें कि पीएम बीना रिफाइनरी से 3 किलोमीटर दूर सभा स्थल हड़कलखाती गांव तक PM ओपन जीप में पहुंचे। साथ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और एमपी BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद हैं। इस दौरान कार्यक्रम सीएम समेत कई मंत्री, सांसद और विधायक भी यहां मौजूद रहेंगे।
Leave a Reply