पीएम मोदी से मिली वर्ल्ड चैंपियन महिला टीम, गिफ्ट में दी ऑटोग्राफ की हुई स्पेशल जर्सी

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर महिला वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को ऑटोग्राफ की हुई एक विशेष जर्सी भेंट की। पीएम मोदी ने टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और टूर्नामेंट में लगातार तीन हार के बाद शानदार वापसी करने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय महिला टीम ने न सिर्फ मैदान पर जीत हासिल की, बल्कि पूरे देश के दिलों को भी जीत लिया है।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भावुक होकर बताया कि 2017 में जब उन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, तब उनके पास ट्रॉफी नहीं थी। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “अब जब हमारे पास वर्ल्ड कप है, हम उनसे बार-बार मिलना चाहेंगे।” उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा उन्हें प्रेरित करते रहे हैं और देशभर की महिलाओं को आगे बढ़ने का हौसला दिया है।

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री से मिलना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान दीप्ति के ‘जय श्री राम’ इंस्टाग्राम पोस्ट और उनके हाथ पर बने हनुमान जी के टैटू का भी जिक्र किया, जिस पर दीप्ति ने कहा कि यह उन्हें “शक्ति और प्रेरणा” देता है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को ‘फिट इंडिया’ अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी और कहा कि फिट रहना सफलता जितना ही आवश्यक है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे देशभर के स्कूलों में जाकर बच्चों को खेलों के प्रति प्रेरित करें। यह मुलाकात गर्व, प्रेरणा और उल्लास से भरपूर रही, जिसने महिला क्रिकेट टीम की उपलब्धि को और भी यादगार बना दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*