अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर PM मोदी ने लिया ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में भाग

लखपति दीदी सम्मेलन

यूनिक समय, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के नवसारी जिले के वानसी बोरसी गांव में आयोजित ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को ₹450 करोड़ की वित्तीय सहायता वितरित की।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “नारी का सम्मान विकसित भारत की पहली सीढ़ी है।” उन्होंने यह भी कहा कि माताओं और बहनों का आशीर्वाद उनके लिए सबसे बड़ी पूंजी और सुरक्षा कवच है।

लखपति दीदी सम्मेलन के दौरान मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण पर भी बात की, विशेष रूप से मुस्लिम महिला (शादी में सुरक्षा का अधिकार) कानून, 2019 और अनुच्छेद 370 के प्रभाव के बाद महिलाओं को मिले समान अधिकारों के बारे में उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने महिलाओं के बैंक खातों को सशक्त बनाने, शौचालयों की उपलब्धता और मातृत्व अवकाश की अवधि बढ़ाने जैसी योजनाओं की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को 26 हफ्ते का मातृत्व अवकाश दिया जाता है, जो पहले केवल 12 हफ्ते था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*