प्रधानमंत्री मोदी ने अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब को अर्पित की श्रद्धाजंलि

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को आज के भारत की प्रगति का मार्गदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सिद्धांत और आदर्श देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में मजबूती और गति देंगे।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। आज देश सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पण के साथ कार्य कर रहा है, और यह प्रेरणा बाबासाहेब से ही मिली है।”

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा देश के कई अन्य प्रमुख नेताओं ने भी डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें याद करते हुए कहा कि बाबासाहेब ने देश को एक ऐसा संविधान दिया जो न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है। उन्होंने इसे सामाजिक न्याय और समावेशी विकास का सबसे शक्तिशाली साधन बताया। खरगे ने इस अवसर पर सामाजिक परिवर्तन और समरसता के लिए अंबेडकर के विचारों के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता भी दोहराई।

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ‘संविधान और आरक्षण’ की रक्षा के लिए एकजुट होकर पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) का आंदोलन और मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि संविधान ही सबके अधिकारों की रक्षा का आधार है और जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक समाज के हर वर्ग का सम्मान और अधिकार सुरक्षित रहेगा।

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर पूरा देश उन्हें श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प ले रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*