
यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन की शुरुआत की। यह प्लांट जापान की तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का एक संयुक्त उद्यम (joint venture) है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह कदम भारत की ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ (Make in India, Make for the World) पहल को एक नई दिशा देगा, और अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो ईवी चलेगी, उसपर लिखा होगा- मेड इन इंडिया’।
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा, ‘गणेश उत्सव के इस उल्लास में आज भारत की ‘मेक इन इंडिया’ यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड हमारे उस लक्ष्य की ओर एक बड़ी छलांग है। आज से भारत में बनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 100 देशों को एक्सपोर्ट की जाएंगी। साथ ही आज हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोल मैन्युफैक्चरिंग की भी शुरुआत हो रही है।’
भारत-जापान की दोस्ती का नया अध्याय
पीएम मोदी ने इस परियोजना को भारत और जापान की दोस्ती का एक नया आयाम बताया। उन्होंने कहा कि यह भारत की सफलता की कहानी का हिस्सा है, जिसके बीज करीब 13 साल पहले गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए बोए गए थे, जब हंसलपुर में मारुति सुजुकी को जमीन आवंटित की गई थी। उस समय भी उनका विजन आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया का था।
भारत की ताकत और वैश्विक भरोसा
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के पास लोकतंत्र की शक्ति, युवा आबादी और कुशल कार्यबल का विशाल पूल है, जो इसे हर वैश्विक साझेदार के लिए एक फायदेमंद स्थिति बनाता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुजुकी अब भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रही है और यहां बनी गाड़ियां वापस जापान को निर्यात की जा रही हैं, जो भारत पर वैश्विक भरोसे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज से भारत में बनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां 100 देशों में निर्यात की जाएंगी।
ये भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ ने ‘रोजगार महाकुंभ’ का किया शुभारंभ, 50 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
Leave a Reply