पीएम मोदी ग्रीस की धरती पर पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने किया भव्य स्वागत

PM Modi Greece Visit

एथेंस। दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पूरी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस पहुंच गए हैं। वह ग्रीस में एक दिन रहेंगे। ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने उन्हें आमंत्रित किया था। 40 साल बाद भारत के कोई प्रधानमंत्री ग्रीस की यात्रा कर रहे हैं। एथेंस में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। वह अज्ञात सैनिक की कब्र पर जाएंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। नरेंद्र मोदी ग्रीस के पीएम मित्सोटाकिस के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान दोनों नेता भारत और ग्रीस के संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रीस पहुंचने से दोनों देशो के बीच बनेंगे मजबूत सम्बंध – PM Modi Greece Visit

नरेंद्र मोदी दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं के साथ-साथ ग्रीस में प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे। भारत और ग्रीस के बीच बहुत पुराने संबंध हैं। हाल के वर्षों में दोनों देशों के संबंध समुद्री परिवहन, रक्षा, व्यापार व निवेश और लोगों से लोगों के संबंधों जैसे क्षेत्रों में सहयोग के माध्यम से मजबूत हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ग्रीस पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम एयरपोर्ट से निकलकर होटल पहुंचे। होटल से बाहर सैकड़ों प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम के स्वागत में ढोल-नगारे बजाए गए। पीएम ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। वह स्वागत करने आए लोगों के पास गए। पीएम ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*