
यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीसरी सऊदी अरब यात्रा पर रवाना हो चुके हैं। जैसे ही उनका विमान सऊदी अरब के एयरस्पेस में पहुंचा, वहां की रॉयल एयर फोर्स ने उन्हें विशेष सम्मान देते हुए सुरक्षा प्रदान की। इस दौरान सऊदी अरब की वायुसेना के एफ-15 लड़ाकू विमान प्रधानमंत्री के विमान के साथ उड़ान भरते नजर आए। यह दृश्य अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी पहली बार ऐतिहासिक शहर जेद्दा का दौरा करेंगे। यात्रा से पहले भारत में सऊदी अरब के दूतावास ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री की आगमन से 24 घंटे पहले व्यापार, निवेश और सुरक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में कई समझौतों को अंतिम रूप दिया गया है।
पीएम मोदी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आमंत्रण पर इस यात्रा पर पहुंचे हैं और वे वहां भारत-सऊदी सामरिक भागीदारी परिषद की दूसरी बैठक में हिस्सा लेंगे। साथ ही, भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
दोनों देशों के बीच इस दौरान अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान, संस्कृति और उन्नत तकनीक जैसे क्षेत्रों में कम से कम छह समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इसके अलावा, हज कोटे में वृद्धि को लेकर भी सकारात्मक बातचीत की संभावना जताई जा रही है।
यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “जेद्दा के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं कई महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा। भारत, सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक रिश्तों को बेहद महत्व देता है। पिछले दशक में हमारे द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। मैं सामरिक भागीदारी परिषद की बैठक को लेकर उत्साहित हूं और भारतीय समुदाय से मिलने को लेकर भी।”
यह यात्रा भारत-सऊदी संबंधों को नई ऊंचाई देने वाली मानी जा रही है।
Leave a Reply