पीएम मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान; ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ से नवाजे जाने वाले पहले वैश्विक नेता बने

पीएम मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक कूटनीति को एक और बड़ी मान्यता मिली है। तीन देशों के दौरे के तहत इथियोपिया में मौजूद पीएम मोदी को मंगलवार को उनके इथियोपियाई समकक्ष, प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने वाले पहले वैश्विक राष्ट्राध्यक्ष/सरकार प्रमुख बन गए हैं।

28वां विदेशी सम्मान: असाधारण योगदान की पहचान

अदीस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित एक विशेष समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी को मिला 28वां विदेशी राजकीय पुरस्कार है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी को यह सर्वोच्च सम्मान भारत-इथियोपिया साझेदारी को मजबूत करने में उनके असाधारण योगदान और एक दूरदर्शी वैश्विक राजनेता के रूप में उनके नेतृत्व के लिए दिया गया है।

सम्मान की प्राप्ति पर पीएम मोदी ने कहा कि यह उनके लिए अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने इस सम्मान को भारत के 140 करोड़ लोगों और उन असंख्य भारतीयों को विनम्रतापूर्वक समर्पित किया जिन्होंने दोनों देशों की साझेदारी को आकार दिया है।

प्रेम और विश्वास पर आधारित संबंध

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में इथियोपियाई प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने याद किया कि कैसे अबी अहमद अली ने पिछले महीने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान उन्हें स्नेहपूर्वक इथियोपिया आने का न्योता दिया था। “यदि यह यात्रा सामान्य कूटनीतिक प्रक्रिया के तहत होती, तो शायद इसमें काफी समय लग जाता। लेकिन आपके प्रेम और स्नेह ने मुझे मात्र 24 दिनों के भीतर यहां पहुंचा दिया।” पीएम मोदी ने अबी अहमद अली के नेतृत्व और राष्ट्रीय एकता, स्थिरता और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के प्रयासों की भी सराहना की।

शिक्षा और ग्लोबल साउथ एजेंडा पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए ज्ञान के महत्व को देखते हुए, भारतीय शिक्षकों के लिए एक सदी से अधिक समय से इथियोपिया की प्रगति में योगदान देना सौभाग्य की बात रही है। पीएम मोदी ने कहा कि भविष्य उन्हीं साझेदारियों का है जो दूरदृष्टि और विश्वास पर आधारित होती हैं। यह पुरस्कार मिलना दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह ‘ग्लोबल साउथ’ (विकासशील देशों) के सकारात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने में भी सहायक है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: टक्कर के बाद पिकअप वैन में लगी आग, 3 लोग जिंदा जले; 1 घायल

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*