म्यांमार में आए भीषण भूकंप के बाद PM मोदी ने की सेना प्रमुख से बातचीत

भीषण भूकंप के बाद PM ने की बातचीत

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार में आए भीषण भूकंप के बाद म्यांमार के सेना प्रमुख जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत की। इस दौरान, पीएम मोदी ने म्यांमार के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में भारत म्यांमार के साथ मजबूती से खड़ा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि म्यांमार के भूकंप से हुई जानमाल की भारी हानि पर दुख व्यक्त किया और कहा, “भारत एक करीबी मित्र और पड़ोसी देश के रूप में इस संकट के समय में म्यांमार के साथ एकजुटता से खड़ा है।”

इसके अलावा, पीएम मोदी ने म्यांमार को आपदा राहत सामग्री और मानवीय सहायता भेजने का भी आश्वासन दिया। भारत ने म्यांमार के लिए 15 टन राहत सामग्री की पहली खेप भेजी है। इसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, तैयार भोजन, जलशोधन उपकरण, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, दवाइयाँ जैसे पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियां शामिल हैं।

म्यांमार में आए भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई, जिसमें करीब 1000 लोगों की मौत हुई और 1700 लोग घायल हुए हैं। म्यांमार के मांडले शहर के पास आए इस भूकंप की तीव्रता 7.7 थी, जिसके बाद कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा, थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने का वीडियो भी सामने आया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*