पीएम मोदी छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कई परियोजनाओं का शुभारंभ और समापन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्यों का दौरा कर रहे हैं। दोनों चुनावी राज्यों में पीएम मोदी कई विकास परियोजनाएं लांच करेंगे। उनका पहला कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में है, जहां वे करीब 26,000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं, तेलंगाना के निजामाबाद में वे 8,000 करोड़ की योजनाएं लांच करेंगे।

पीएम मोदी हमेशा आत्मनिर्भर भारत की वकालत करते हैं और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नगरनार स्थित एनडीएमसी स्टील प्लांट को देश को समर्पित करेंगे। यह प्लांट करीब 23,800 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस प्लांट से हाई क्वालिटी स्टील का प्रोडक्शन किया जाएगा। यह प्लांट शुरू होने से राज्य के हजारों लोगों को न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित रहे बस्तर जिले को स्टील मैप में जगह मिलेगी। यह रीजन के विकास में बड़ा कारगर साबित होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया अपना विजन – PM Modi Telangana Visit

प्रधानमंत्री मोदी का विजन है कि देश के सभी इलाकों में आधारभूत संरचना को मजबूत किया जाए। वे कई रेल प्रोजेक्ट्स को भी लांच करेंगे। यह नई रेल लाइन अंतागढ़ और तरोकी के बीच होगी। वहीं जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच रेल लाइन डबल की जाएगी। इसके अलावा वे बोरीडाड-सूरजपुर रेल लाइन की डबलिंग का भी शिलान्यास करेंगे। वे जगदलपुर रेलवे स्टेशन के रि-डेवलपमेंट की भी शुरूआत करेंगे।

यह भी पढ़ेः – एनआईए की इन प्रदेशों में बड़ी कार्रवाई, 60 से ज्यादा संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के बाद तेलंगाना राज्य का दौरा करेंगे, जहां पर वे तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के पहले 800एमडब्ल्यू यूनिट के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे प्रधानमंत्री- आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन  के तहत 20 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी उद्घाटन करेंगे। यह ब्लॉक आदिलाबाद, भद्रादि, जयशंकर भूलापल्ली, जागुलंगा गढवल, हैदराबाद खम्मम, कुमुरम भीम आसिफाबाद, मुंचरियाल, महबूबनगर जैसे जिलों में बनाए जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*