थोड़ी देर में नए संसद भवन की तरफ पैदल मार्च करेंगे पीएम मोदी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सब पार्टी लाइन से हटकर काम करेंगे तभी विकास संभव है। कहा कि सेंट्रल हॉल पंडित नेहरू के ऐतिहासिक भाषण का गवाह रहा है। वहीं अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो 2047 तक भारत विकसित देश होगा।

मेनका गांधी का भाषण

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा कि दुनिया में सहानुभूति और दया से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। क्योंकि वे किसी कम भाग्यशाली के जीवन में बदलाव ला सकते हैं।

क्या बोले अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वे इस मंच पर खड़े होकर ऊंचा और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। कहा कि सेंट्रल हॉल ने ऐतिहासिक घटनाओं का कारवां देखा है।

संसदीय कार्य के लिए उत्साहित

केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि नई संसद भवन में कार्य करने के उत्साहित हूं। कहा कि नया संसद भवन उभरते भारत का प्रतीक है।

 

संसद विशेष सत्र लाइव: मेनका गांधी का भाषण

पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में वरिष्ठ सांसद मेनका गांधी ने कहा कि बतौर सांसद उन्होंने अपने प्रयास में बदलाव लाने की कोशिश की है। पर्यावरण मंत्री और बीजेपी सांसद के तौर पर यह बदलाव लाए हैं।

फोटो सेशन के बाद सेंट्रल हॉल में जुटे सांसद

पुरानी पार्लियामेंट बिल्डिंग में फोटो सेशन के बाद सभी दलों के सांसद सेंट्रल हॉल में जुटे हैं। यहां पर एक कार्यक्रम के बाद सभी सांसद पीएम मोदी के साथ पैदल ही नई संसद भवन में दाखिल होंगे।

नए संसद भवन की तरफ पैदल मार्च करेंगे सभी सांसद
पुराने संसद भवन में फोटो सेशन पूरा कर लिया गया है। इसके बाद थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरानी संसद से नई संसद तक हाथ में संविधान की कॉपी लेकर पैदल मार्च करेंगे।

दोपहर 1.15 बजे शुरू होगी लोकसभा कार्यवाही
आज पुरानी संसद भवन को विदाई देने के बाद सभी सांसद नए भवन में प्रवेश करेंगे। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1:15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:15 बजे शुरू होगी।

फोटो सेशन के दौरान बेहोश हुए सांसद नरहरि अमीन
पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन अचानक बेहोश हो गए। बाद में वे ठीक हो गए और फोटो सेशन में हिस्सा लिया।

सांसदों का चल रहा फोटो सेशन
पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों का फोटो सेशन चल रहा है। इसके बाद पुराने संसद भवन को विदाई दे दी जाएगी और सभी सांसद नए संसद भवन में मूव कर जाएंगे।

महिला रिजर्वेशन बिल पर क्या बोलीं सोनिया गांधी
मंगलवार को संसद पहुंचने पर मीडियाकर्मियों ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से महिला आरक्षण बिल पर सवाल किया तो उन्होंने मुस्कुराकर जवाब दिया कि यह हमारा है…अपना है।

संसद भवन में आज क्या होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संसद के सेंट्रल हॉल कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। इस दौरान भारत की संसदीय यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा।

इन नेताओं को दिया गया निमंत्रण
जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता शिबू सोरेन और बीजेपी की मेनका गांधी को सेंट्रल हाल में संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया है। तीनों संसद के सबसे सीनियर सांसद हैं।

नई बिल्डिंग में जाएंगे सभी सांसद
पुराने पार्लियामेंट में फोटो सेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी सांसद पैदल ही नई बिल्डिंग में प्रवेश करेंगे और अपने-अपने चैंबर्स में जाएंगे।

नई बिल्डिंग में स्थानांतरित होगा संसद का विशेष सत्र
संसद के विशेष सत्र के दौरान मंगलवार को ऐतिहासिक दिन है। इस दिन पुरानी संसद से नए संसद भवन में सत्र चलाया जाएगा। इससे पहले पुरानी संसद भवन के सेंट्रल हॉल में फोटो सेशन किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*