
यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे भौड़ागढ़ी स्थित एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे और कई विकास परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का दावा है कि इस विशाल जनसभा में करीब पांच लाख लोग शामिल होंगे। इसमें न केवल मधुबनी बल्कि आसपास के जिलों सुपौल, सीतामढ़ी, सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर, शिवहर, दरभंगा, अररिया और मुजफ्फरपुर से भी पार्टी कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर इन दस जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे।
इस रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने और आगामी चुनावों के लिए जीत की रणनीति स्पष्ट करने का प्रयास करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा पिछले दो महीनों में बिहार का दूसरा दौरा है, जो राज्य में पार्टी की सक्रियता और चुनावी तैयारियों को दर्शाता है।
बीजेपी जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के साथ चुनाव लड़ने की बात कह रही है, वहीं पार्टी खुद को भी एक मजबूत विकल्प के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में काम कर रही है। पार्टी का उद्देश्य बिहार में ऐसी राजनीतिक ज़मीन तैयार करना है कि भविष्य में अकेले चुनाव लड़ने की स्थिति में भी वह पूरी ताकत से मैदान में उतर सके।
Leave a Reply