पीएम मोदी की 25 को चांदमारी मैदान पर होगी सभा,वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा

पीएम मोदी बोले चोला के निकट पुलिस फायरिंग रेंज (चांदमारी) मैदान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा खाका तैयार कर लिया है। जनसभा में सुरक्षा को लेकर बाहरी जनपदों से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल मांगा गया है। हजारों पुलिसकर्मियों का रहेगा सुरक्षा घेरा 25 जनवरी को चांदमारी मैदान पर होगी प्रधानमंत्री की जनसभा। जनसभा के लिए बुलंदशहर-चोला रोड पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। पुलिस ने प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सुरक्षा खाका तैयार कर लिया है। जनसभा स्थल और उसके आस-पास हजारों कांस्टेबल तैनात रहेंगे। बुलंदशहर-चोला रोड पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जनसभा स्थल से लेकर दूर-दूर तक सुरक्षा का मजबूत घेरा रहेगा। हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
बुलंदशहर से लेकर जनसभा स्थल तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मंच की ओर किसी को भी फटकने नहीं दिया जाएगा। बुलंदशहर- चोला रोड पर जनसभा में आने वालों के वाहनों को छोड़ अन्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बुलंदशहर- चोला रोड पर वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा।

जनसभा में शामिल होने आने वाले वाहनों को संभालने के लिए 250 बैरियर मंगाए गए हैं, जिससे जनसभा में आने वालों को असुविधा नहीं हो। 30 क्रेन लगाई जाएंगी। चोला के निकट पुलिस फायरिंग रेंज मैदान पर 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर सांसद डा. भोला सिंह सोमवार को गांवों में जनसंपर्क किया। जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। सांसद डा. भोला सिंह ने सदर तहसील के काहिरा और पचौता गांव में प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर संपर्क किया।

सांसद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 25 जनवरी को जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में जनासभा में पहुंचने की अपील की। इस दौरान सतेंद्र, विष्णु प्रधान, जगवीर, जसवंत सिंह, रमेश पहलवान, अशेाक वर्मा, पिंटू चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*