यूनिक समय ,नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘परिवर्तन रैली’ देश में राजकीय शोक के चलते फिलहाल रद्द कर दी गई है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण यह बदलाव हुआ है।
अब दिल्ली में 29 दिसंबर के बजाय 5 जनवरी को पीएम मोदी की रैली होगी। भाजपा को चुनाव में मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव का शंखनाद जापानी पार्क से करेंगे। दिल्ली में पीएम मोदी परिवर्तन रैली करेंगे। पीएम मोदी इस रैली के माध्यम से प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।
हालांकि, अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग के द्वारा नहीं की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जनवरी के पहले सप्ताह से चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। भाजपा ने भी अभी तक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा था कि 29 दिसंबर को जापानी पार्क में पीएम मोदी की रैली के बाद भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर पहली लिस्ट जारी कर सकती है। अब ये भी टल सकता है। कहा जा रहा है कि इस लिस्ट में करीब 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा। इसमें कुछ नाम पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद के भी हो सकते हैं। इसके अलावा दूसरी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल लोगों को भी भाजपा वरीयता के अनुसार टिकट देगी।
Leave a Reply