PM मोदी का RJD पर तीखा प्रहार; “जंगलराज में बिहार का विकास ‘निल बटे सन्नाटा’ रहा, 15 साल सिर्फ लूटपाट हुई”

जंगलराज में बिहार का विकास 'निल बटे सन्नाटा' रहा

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अररिया, बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर एक बार फिर कड़ा हमला किया और उनके शासनकाल को “जंगलराज” करार दिया।

प्रधानमंत्री मोदी का आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि 1990 से 2005 तक के 15 वर्षों के ‘जंगलराज’ में बिहार का विकास पूरी तरह से शून्य (‘निल बटे सन्नाटा’) रहा, और सरकार चलाने के नाम पर केवल लूटपाट की गई।

पीएम मोदी ने ‘जंगलराज’ की सच्चाई बताने के लिए कई आंकड़े गिनाए. उन्होंने कहा बस एक आँकड़ा याद रखिए: उन 15 सालों में बिहार में कितने एक्सप्रेसवे बने? शून्य। शून्य का मतलब है “निल बट्टे सन्नाटा”। कोसी नदी पर कितने पुल बने? शून्य। कितने पर्यटन सर्किट विकसित हुए? शून्य। युवाओं और लड़कियों के लिए कितने खेल परिसर बने? फिर से शून्य। मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम—कुछ भी नहीं बना। यही जंगलराज की हकीकत है।

पीएम मोदी ने कहा कि ‘जंगलराज’ चलाने वाले खुद को बिहार का “माई-बाप” और “शहंशाह” समझते थे। “लेकिन मोदी अलग है, मेरे माई-बाप जनता-जनार्दन हैं। आप ही मेरे मालिक हैं, आप ही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं।”

मतदान और NDA का आत्मविश्वास

प्रधानमंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हो रहे भारी मतदान को लोकतंत्र का उत्सव बताया और खासकर महिलाओं, बहनों और बेटियों के बड़ी संख्या में वोट करने की सराहना की।

उन्होंने कहा, “आज बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। सोशल मीडिया पर बिहार के कोने-कोने से आई अद्भुत तस्वीरें छाई हुई हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। माताएँ, बहनें और बेटियाँ बड़ी संख्या में मतदान कर रही हैं। बिहार के युवाओं में भी अभूतपूर्व उत्साह है। मैं सभी मतदाताओं को बधाई देता हूँ और उनसे आग्रह करता हूँ कि वे घरों से निकलकर मतदान करें।”

पीएम मोदी ने NDA की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि “आज पूरे बिहार में एक ही आवाज़ गूंज रही है: ‘फिर एक बार, NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार।’ इस भावना के पीछे माताओं-बहनों की आशाएं हैं, नौजवानों के सपने हैं। नौजवानों, याद रखिए ये मोदी की गारंटी है, आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं।”

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Anunay Sood Death: दुबई के मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 की उम्र में निधन, लास वेगास में ली आखिरी सांस

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*