
यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर पहुंचकर भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में पाकिस्तान और आतंकी संगठनों को चेतावनी दी कि भारत की ओर गलत इरादे से देखने वालों का अंजाम केवल विनाश होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की नीति, नीयत और निर्णायक शक्ति का संगम है। उन्होंने कहा कि अब आतंकी सरगनाओं को यह बात अच्छी तरह समझ में आ गई है कि भारत किसी भी आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत वह भूमि है जहाँ बुद्ध का शांति मार्ग है, और वहीँ गुरु गोविंद सिंह जी की वीरता की परंपरा भी। उन्होंने कहा कि जब धर्म पर संकट आता है और निर्दोषों का खून बहाया जाता है, तब भारत शस्त्र उठाने से नहीं हिचकता।
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान वायुसेना ने महज 20 से 25 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि दुश्मन यह भूल गया कि वह भारत की सेनाओं को ललकार रहा है, जो साहस और संकल्प की मिसाल हैं।
एयरबेस दौरे के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा, “आज सुबह मैं आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन गया और हमारे साहसी वायु योद्धाओं से मिला। उनके अद्वितीय साहस और निडरता को देखकर गर्व हुआ। भारत हमेशा अपने सशस्त्र बलों का आभारी रहेगा।”
Leave a Reply