पीएम मोदी की पत्नी 6 नवंबर को UP के इस शहर में आएंगी, जानिये पूरा कार्यक्रम

मुजफ्फरनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन दो दिवसीय प्रवास पर छह नवंबर को मुजफ्फरनगर आएंगी। यहां वे सात नवंबर तक शुकतीर्थ स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ संभलहेड़ा के शिव मंदिर भी जाएंगी। इसके अलावा जशोदा बेन कारगिल शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगी। पीएम मोदी की पत्नी के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।

इस संबंध में उद्यमी सत्यप्रकाश रेशू ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन छह नवंबर को दिनभर शुकतीर्थ में रहेंगी। वे सुबह करीब साढ़े नौ बजे शुकतीर्थ पहुंचेंगी। सुबह साढ़े दस बजे तक जशोदा बेन हनुमतधाम में रहेंगी। यहां स्वामी केशवानंद सरस्वती की उपस्थिति में हनुमान जी की पूजा-अर्चना के बाद नक्षत्र वाटिका का दौरा करेंगी। इसके बाद वह कारगिल शहीद स्मारक पहुंचेंगी। जहां शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगी और गंगा दर्शन के साथ पूजन करेंगी। इसके बाद वह श्रीमद्भागवत वटवृक्ष स्थल जाएंगी। इस दौरान उनके साथ गंगा सभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

वे स्वामी ओमानंद महाराज की उपस्थिति में युगदृष्टा स्वामी कल्याणदेव को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। उन्हाेंने बताया कि जशोदा बेन शुकतीर्थ स्थित अपना घर भी जाएंगी। जहां रह रहे बेसहारा लोगों से उनका हाल जानेंगी। इसके बाद वे शाम को सत्यप्रकाश रेशू के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। वह रात्रि विश्राम भी सत्यप्रकाश के आवास पर ही करेंगी। वहीं सात नवंबर को वह सत्यप्रकाश के आवास पर आमलोगों से मिलेंगी।

सत्यप्रकाश रेशू ने बताया कि जशोदा बेन के प्रवास के दौरान कोई भी नेता या किसी भी सगंठन से जुड़े लोग पार्टी का झंडा लगाकर नहीं चल सकेगा। इसके साथ ही किसी राजनीतिक व्यक्ति को भी उनके साथ मंच साझा करने की अनुमित नहीं होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*