
यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मुंबई के दौरे पर रहेंगे, जहां वे बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होने वाले विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का उद्घाटन करेंगे। यह समिट 1 से 4 मई तक चलेगी और इसमें भारत के ऑडियो-विजुअल तथा मनोरंजन क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की जाएगी।
WAVES समिट के उद्घाटन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक मुंबई में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक बुलाई गई है। गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंच चुके हैं। राजधानी में आज चार उच्चस्तरीय बैठकों का आयोजन प्रस्तावित है।
Leave a Reply