यातायात की राह में रोड़ा बने अतिक्रमण पर चला पुलिस डंडा

पुराना जीटी रोड  पर अभियान के बाद दिखी राहत 
कोसीकलां। नगर के पुराना जीटी रोड पर यातायात व्यवस्था में सबसे बडा रोडा बने अतिक्रमण पर पुलिस ने डंडा चला दिया। जिसके  बाद देखते ही देखते सडक की तस्वीर साफ हो गई और लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल नगर का पुराना जीटी रोड अतिक्रमण की चपेट में है। सडक के दोनों फुटपाथ दुकानदारों के अतिक्रमण ने निगल लिए थे और सडकों पर दुकानों के शॉकेश नजर आने लगे थे।  नतीजतन सडक अधिकतर समय जाम की चपेट में फंसी रहती थी। पुलिस को भी यहां घंटों तक पसीना बहाना पड रहा था।
मामले को लेकर पुलिस ने कई मर्तबा पालिका प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए अपील की। परेशान पुलिस ने शुक्रवार को इस मार्ग पर  अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। कुछ दुकानदारों को समझाया और कुछ को चेतावनी देकर हडकाया। करीब एक घंटे चले इस अभियान के बाद सडक साफ सुथरी व खुली दिखी। जिसके बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली।  सडकों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाकर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया गया है। इस व्यवस्था में जो भी अवरोध बनेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार निर्वाल

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*