
यूनिक समय, नई दिल्ली। यूपी के गाजीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। मरहूम माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफसा अंसारी पर गाजीपुर पुलिस ने अब 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इससे पहले पुलिस ने उन पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था, जिसे अब बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मऊ पुलिस पहले ही मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी पर 50 हजार का इनाम घोषित कर चुकी है। इस तरह अफसा अंसारी पर अब कुल एक लाख रुपये का इनाम घोषित हो चुका है।
गाजीपुर पुलिस ने इनामी अपराधियों की एक सूची भी जारी की है, जिसमें कुल 29 फरार अपराधियों के नाम शामिल हैं। इसी सूची में अफसा अंसारी का भी नाम दर्ज है।
इस बीच गाजीपुर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक 15 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत 50 हजार तक के इनामी अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
अफसा अंसारी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है और जल्द गिरफ्तारी की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
Leave a Reply