संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां। कोटवन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आगरा की तरफ से 23 गोवंश पशुओं से लदे एक ट्रक समेत दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कामयावी पुलिसकर्मियों को मुखबिर की सूचना पर मिली। तस्करों ने पुलिस को देखकर ट्रक छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। पुलिस ने दोनों तस्करों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं पकड़े गये पशुओं को गौशाला में पहुंचा दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार की तड़के कोटवन चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में घुमंतू पशुओं को अवैध रूप से भरकर आगरा से नूहँ मेवात के लिए ले जा रहा है। सतर्कता दिखाते हुए कोटवन चौकी प्रभारी रोहित कुमार ने पुलिस टीम के साथ बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को एक ट्रक तेज गति से आता दिखाई दिया। तस्कर पुलिस चेकिंग देखकर कर कुछ ही दूरी पर ट्रक को छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक का तिरपाल हटाकर देखा तो नौ सांड, 14 गाय भरी हुई थीं।ं पुलिस ने उनको गौशाला भिजवा दिया। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम सदाम पुत्र रुद्दार निवासी गांव अडवर, सौराव पुत्र रुद्दार, निवासी ढारौली, थाना व जिला नूंह मेवात बताया। आरोपियोंं ने बताया कि आगरा से गोवंश को कटान के लिए नूंह मेवात जा रहे थे।
Leave a Reply