
यूनिक समय, मथुरा। बिजली का तार चोरी करने वाले गैंग से एसओजी, फरह, बलदेव व सर्विलांस टीम की मुठभेड़ बलदेव चुरमुरा रोड पर हो गई। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गैंग से एक टाटा मैजिक, काटा हुआ बिजली का तार और तार काटने के उपकरण व देशी तमंचे कारतूस बरामद किए हैं।
सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि थाना बलदेव और थाना फरह इलाके में बिजली का तार काटने वाले गैंग ने बिजली के तार काटे थे। इसके चलते कई गांवों की बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित हुई थी। बीती रात गैंग काटे हुए बिजली के तारों को लेने के लिए एक टाटा मैजिक से फरह क्षेत्र में आया हुआ था। पुलिस को गैंग के बारे में सूचना मिली। इस पर फरह पुलिस, एसोजी, सर्विलांस और बलदेव पुलिस ने गैंग की घेरा बंदी की। तार काटने वाले गैंग की चुरमुरा बलदेव रोड पर फरह थाना के इलाके में बदमाशों की पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पिन्टू उर्फ मनीष व भोला उर्फ शिव कुमार के पैर में पुलिस की गोली लगी, जिससे दोनों घायल हो गए।
पुलिस ने हरीशंकर निवासी मोतिया की बगीची वाटर वक्स थाना हरी पर्वत आगरा। नमन निवासी शाहगंज प्रताप नगर थाना शाहगंज आगरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इनके कब्जे से चोरी का करीब 2 कुंतल 75 किलो ग्राम विद्युत तार, जिसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये है। इसके अलावा 3,00,000/- रुपये नगद, विद्युत तार काटने के उपकरण व भारी मात्रा में असलाह कारतूस व घटनाओं में प्रयुक्त एक टाटा मैजिक बरामद हुई है। मुठभेड़ के दौरान मौके से पुलिस को चकमा देकर श्याम निवासी कुलियाना अम्बाह मुरैना मध्य प्रदेश व तेजवीर निवासी मटियाना हाफिजपुर हापुड़ भाग गए। भागे बदमाशों की पुलिस तेजी से तलाश कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक फरह त्रिलोकी सिंह, एसओजी प्रभारी राकेश यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक बलदेव रजना सचान और पुलिस टीम शामिल है।
ये भी पढ़ें:- Mathura News: कृषि उत्पादन मंडी परिसर में घुसा हाइवे नाले का गंदा पानी
Leave a Reply