
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। शुक्रवार की सायं आठ बजे से लगाए साप्ताहिक बंदी (कफ्र्यू) लॉक डाउन की मियाद अब बढ़ा दी गई। अब छह मई की सुबह सात बजे तक दुकानों पर ताले लटके रहेंगे।
तीसरे दिन बाजारों की सड़कों पर कुछ लोगों की चहल कदमी दिखाई दी। पुलिस ने सख्ती दिखाई दिए। किसी को डंडा दिखाया। किसी को डंडा मारा। किसी को कोरोना का डर दिखाया। चुनाव ड्यूटी पूरी करने के बाद अब पुलिस पूरी तरह से एक्शन में दिखाई दी।
गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। हास्पीटल फुल हो चले हैं। रोगियों को आक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है। भले ही प्रशासन कुछ भी दावे करता रहे। मई माह के पहले तीन दिनों में कोरोना पाजीटिव केसों के आंकड़े डरावने आए। एक मई को कोरोना पाजीटिव केस 295, दो मई को 564 एवं तीन मई को 403 आए।
तीन दिनों में कोरोना पाजीटिव केसों की कुल संख्या 1262 हो गई । अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म हो गया। यह आशंका लग रही है कि कोरोना संक्रमण शहर के साथ गांवों में फैल सकता है। सरकार को कोराना संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिए लॉक डाउन समेत अन्य प्रयास कर रही है।
लॉक डाउन के कारण व्यापारियों के मन में कई डर पैदा हो रहे हैं। डर को निकालने के लिए अपनी मन की बात को अपने व्यापारी साथियों से शेयर कर रहे हैं। सरकार की ओर निगाह लगी हैं। सरकार व्यापारियों को क्या राहत देती है। शहर क्या, कसबा और ग्रामीण अंचलों के बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा बिखर गया है। सड़कों पर बंदर, गाय और कुत्ते दिखाई दे रहे हैं।
Leave a Reply