यूपी: पुलिसकर्मी की पत्नी हुई लापता, बच्चों को छोड़ने गई थी स्कूल…फिर नहीं लौटी

पुलिसकर्मी

ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल की पत्नी बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए गई थी। उसके बाद वो लौटकर घर नहीं आई। पीड़ित ने काफी तलाश की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

मथुरा शहर के दो अलग-अलग क्षेत्रों से दो महिलाएं पिछले दो दिन में लापता होने का मामला सामने आया है। इनमें एक महिला फिरोजाबाद में तैनात हेड कांस्टेबल की पत्नी और दूसरी ब्यूटीशियन है। हेड कांस्टेबल ने सदर बाजार थाने और ब्यूटीशियन के संबंध में उसके पति ने कोतवाली शहर में गुमशुदगी तहरीर दी है।

फिरोजाबाद में ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल मूलरूप से अलीगढ़ के खैर के वाजिदपुर गांव के रहने वाले हैं। तीन माह पहले उनका तबादला मथुरा से फिरोजाबाद हुआ। हेड कांस्टेबल के अनुसार उनकी 34 वर्षीय पत्नी मंगलवार को बच्चों को स्कूल छोड़ने औरंगाबाद इलाके में गई थी। वापस घर नहीं लौटी।

काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा है। इधर, जमुनापार इलाके के प्रॉपर्टी ब्रोकर ने बताया कि उसकी 24 वर्षीय पत्नी शहर के चौक बाजार के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। चार मार्च को वह पार्लर से वापस नहीं लौटी। सपी सिटी डाॅ. अरविंद कुमार के अनुसार दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*