जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जहां विपक्ष एकजुट कैंडिडेट उतारने की कोशिश में है। वहीं, महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर सियासी संकट नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवसेना के कई विधायक नाराज हैं और गुजरात पहुंच गए हैं। वो मुख्यमंत्री तक का फोन नहीं उठा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सरकार के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे 20 से 25 विधायकों के साथ गुजरात पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि शिवसेना और एनसीपी ने इसे लेकर इमरजेंसी बैठक बुलाई है। एकनाथ शिंदे को उद्धव ठाकरे का सबसे करीबी माना जाता है, लेकिन रविवार को हुए MLC चुनाव में उन्होंने अपनी पार्टी को झटका दिया है।
एमएलसी चुनाव के बाद महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के कुछ विधायक गुजरात के होटल पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार, सभी नेता सूरत के ली मेरिडियन होटल में ठहरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि पहले 13 विधायकों से संपर्क नहीं हुआ था और कहा जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी (MVA) के 9 और विधायक सड़क के रास्ते सूरत पहुंचे हैं। वहीं, औरंगाबाद के भी कई विधायकों से संपर्क नहीं हो रहा है। हालांकि सूरत में कितने विधायक ठहरे हुए हैं इसकी जानकारी अभी नहीं है।
रविवार को हुए MLC चुनाव में महाविकास अघाड़ी को झटका लगा था। 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 5 कैंडिडेट्स चुनाव जीत गए हैं। जबकि संख्या बल के हिसाब से भाजपा के खाते में केवल 4 सीटें ही आ रही थीं। कांग्रेस के एक कैंडिडेट की हार हुई है। कांग्रेस के कैंडिडेट्स को शिवसेना और एनसीपी ने समर्थन दिया था इशके बाद भी जीत नहीं मिली।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कई विधायक नाराज हैं। वहीं, मंत्री एकनाथ शिंदे लगातार हो रही उपेक्षा के कारण पार्टी से नाराज चल रहे हैं। शिंदे समर्थक विधायक भी उनके साथ हैं। इसके साथ ही शिंदे कई और विधायकों के भी संपर्क में भी हैं।
महाराष्ट्र में जारी सियासत को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सबी विधायकों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। वहीं, दूसरी तरफ एनसीपी चीफ शरद पवार इन दिनों दिल्ली में है और पार्टी के सभी सीनियर लीडर को दिल्ली बुलाया है।
एकनाथ शिंदे शिवसेना के सीनियर लीडर हैं। उनका जन्म 9 फरवरी 1964 को हुआ। वो ठाणे की पछपाखडी विधानसभा सीट से विधायक हैं। वो इस सीट से लगातार चौथी बार विधायक चुने गए हैं। एकनाथ शिंदे को सीएम उद्धव ठाकरे का करीबी नेता माना जाता है। उन्हें ‘मातोश्री’ का सबसे वफादार नेता माना जाता है। बता दें कि उद्धव ठाकरे जिस घर में रहते हैं उसे मातोश्री के नाम से जाना जाता है। शिंद ने 1980 में शिवसेना ज्वाइन की थी।
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 विधानसभी सीटें हैं। मौजूदा समय में महाराष्ट्र में बीजेपी के पास 106, शिवसेना के पास 55, एनसीपी के पास 52 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन से उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री हैं।
Leave a Reply