बिजली कटौती: सपा विधायक ने बिजलीघर पर कर्मचारी के साथ की मारपीट और किया हंगामा!

बदायूं। बिजली कटौती को लेकर जनमानस में आक्रोश लगातार बढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इसी बीच बिसौली में सपा विधायक ने आधीरात को जमकर हंगामा किया। सपा विधायक आशुतोष मौर्य आधी रात को समर्थकों के साथ बिजलीघर पहुंच गए। यहां उन्होंने बिजलीकर्मियों से मारपीट भी की। इसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विधायक की तेज आवाज भी सुनाई दे रही है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में मारपीट की रिकॉर्डिंग नहीं है। लेकिन बिजली विभाग के संविदा कर्मियों से मारपीट के बाद अन्य कर्मचारियों में इस घटना को लेकर काफी अधिक आक्रोश है। इस घटना को लेकर कर्मचारी लामबंद भी हो रहे हैं। वहीं विधायक की ओर से दी गई तहरीर में बिजली कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप लगाया गया है। उनका कहना है कि रात में कोल्ड स्टोर की लाइट चल रही थी लेकिन नगर में बिजली नहीं थी। जब लॉग बुक मांगी गई तो बिजली कर्मचारियों ने अभद्रता शुरू कर दी।

मामले को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी लामबंद दिखाई पड़ रहे हैं। लग रहा है कि वह इस प्रकरण को लेकर आंदोलन भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि बरेली में लगातार हो रही बिजली की कटौती के बाद लोग परेशान दिखाई पड़ रहे हैं। जनता अघोषित कटौती के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को फोन कर रही है। कई बार जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र की जनता की नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि फ्यूज उड़ने के बाद अचानक ही सप्लाई कट गई। लोगों ने अधिकारियों को फोन किया लेकिन वह अभियान में व्यस्त थे। विभागीय समस्याओं का जिक्र करते हुए अधिकारियों ने कहा कि विभाग के पास मैन पावर काफी कम है। इसके चलते ही फाल्ट को ठीक करने में ज्यादा समय लगता है। जनपद में आवश्यक स्टाफ का महज 40 फीसदी स्टाफ ही मौजूद है। इसके चलते ही विभागीय अधिकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*