नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर 12:30 बजे मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के 5.21 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये योजना के लाभार्थियों से बात भी करेंगे। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के लोगों को आवास मुहैया कराने के मिशन में मध्यप्रदेश सरकार का यह बेहतर कदम है। ‘गृह प्रवेशम’ के मौके पर पारंपरिक समारोह भी आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत मध्य प्रदेश में जो नए घर लाभार्थियों को मिलने हैं, उनमें शंख, दीप, फूल और रंगोली सजाई जाएगी।
मध्य प्रदेश में पीएमएवाई-जी (PMAY-G) योजना के जरिये महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश की गई। इस दौरान महिला राजमिस्त्री सहित हजारों राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षित किया गया। फ्लाई ऐश से बनी ईंटों का उपयोग किया गया। यही नहीं, महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को ऋण देकर उन्हें सशक्त बनाया गया। सरकार ने योजना के बेहतर कार्यान्वयन की निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया, जिससे लाभार्थियों को अच्छी गुणवत्ता के मकान मिल रहे हैं।
मध्यप्रदेश में अति पिछड़ी जातियों के लिए इस योजना के तहत आवास बनाए गए हैं। इनमें बैगा, सहारिया और भारिया जातियों के विशेष रूप से आवास स्वीकृत हुए हैं। प्रदेश सरकार के मुताबिक प्रदेश में 30 लाख से अधिक आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 24 लाख आवास बनकर पूरे हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि मध्यप्रदेश में मंगलवार को ग्रामीण भाई-बहनों के लिए एक नया सवेरा होगा। उन्होंने कहा- ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत करीब 5.21 लाख परिवारों का गृह प्रवेश होगा। पीएम ने खुद बताया कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों के घरों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे।
Leave a Reply