
— सिटी मजिस्ट्रेट व सीसी सिटी ने जूस पिलाकर दिया समास्या का शीघ्र समाधान का अश्वासन
मथुरा। एसएसपी आवास के समीप वटवृक्ष के नीचे विगत 23 दिनों से धरने पर बैठे चूनाकंकड गली निवासी प्रकाश चंद्र अग्रवाल का सिटी मजिस्ट्रेट व सीसी सिटी ने धरना जूस पिलाकर समाप्त करा दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने उनको अश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करा दिया जायेगा।
मथुरा थाना सदर क्षेत्र के एसएसपी आवास के निकट वटवृक्ष के नीचे धरने चूनाकंकड गली निवासी प्रकाश चंद अग्रवाल विगत 23 दिनों से धरने पर बैठे थे। उनकी मांग थी कि उनके यहां हुई चोरी की घटना का खुलासा सहित आधा दर्जन समस्यायें को लेकर धरना दे रहे थे। उन्होंने अब चेतावनी दी थी कि वे 25 जून तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे 25 जून का गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकेंगें। अभी तक जिला प्रशासन उनकी मांगों के समाधान को लेकर पूरी तरह उदासीन बना हुआ था। लेकिन गृहमंत्री का पुतला फूंके जाने की चेतावनी से उसकी नींद खुल गई। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने उनकी समस्या के समाधान का अश्वासन देकर सिटी मजिस्ट्रेट को धरना समाप्त कराने के लिए सीओ सिटी के साथ भेजा। आज सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी द्वारा संयुक्त रूप से उनका हाल जानने पहुंचे और उनकी पूरी समस्या सुनते हुए समाधान का अश्वासन दिया। उनको जूस पिलाकर धरना को समाप्त कराया। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह बताया कि पिछले कई दिनों से अपनी कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे प्रकाश चंद्र अग्रवाल को जूस पिलाकर उनका धरना समाप्त करा दिया गया है। वहीं उन को आश्वस्त किया गया है कि उनकी जो भी समस्या है उसका अति शीघ्र ही समाधान करा दिया जाएगा। धरना दे रहे प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन से पूरा आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने यह धरना समाप्त कर दिया है।
Leave a Reply