कांग्रेस की मनमोहन सिंह के लिए स्मारक मांग पर भड़कीं प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी

यूनिक समय ,नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए स्मारक मांग को लेकर भड़क गयी, साथ ही उन्होंने अलग स्मारक की मांग प्रस्ताव की आलोचना की है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को देर रात निधन हो गया। आज दिल्ली के निगमबोध घाट पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा । इस बीच उनके स्मारक को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ। मनमोहन सिंह के लिए अलग स्मारक की मांग प्रस्ताव की आलोचना की है, साथ ही शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया।

प्रणब मुखर्जी की बेटी ने एक्स पर पोस्ट किया, जब बाबा (पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी) का निधन हुआ तो कांग्रेस ने कार्यसमिति सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाकर मेरे पिता के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित करने की भी जहमत नहीं उठाई। शर्मिष्ठा ने कहा, एक वरिष्ठ नेता ने मुझसे कहा कि राष्ट्रपतियों के निधन पर कांग्रेस कार्यसमिति शोक प्रस्ताव पारित नहीं करती।

शर्मिष्ठा ने कांग्रेस नेता के इस तर्क को पूरी तरह से बकवास बताते हुए दावा किया कि उन्हें अपने पिता की डायरियों से पता चला है कि एक और पूर्व राष्ट्रपति केआर। नारायणन के निधन पर सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई गई थी और शोक संदेश का मसौदा किसी और ने नहीं बल्कि प्रणब मुखर्जी ने ही तैयार किया था। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ। मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस कार्यसमिति ने शनिवार को शोक प्रस्ताव पारित कर देश के विकास में उनके अहम योगदान को याद किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*