Prayagraj Encounter: यूपी एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी आशीष रंजन को एनकाउंटर में किया ढेर

अपराधी आशीष रंजन एनकाउंटर में ढेर

यूनिक समय, नई दिल्ली। यूपी के प्रयागराज में बुधवार देर रात एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया है। आशीष रंजन पर 4 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

एसटीएफ को यह सूचना मिली थी कि धनबाद, झारखंड का रहने वाला शातिर अपराधी आशीष रंजन अपने एक साथी के साथ प्रयागराज में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर, इंस्पेक्टर जे.पी. राय के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने शंकरगढ़ क्षेत्र में घेराबंदी की।

जब पुलिस ने आशीष को रोकने का प्रयास किया, तो उसने AK-47 राइफल और 9 एमएम पिस्टल से पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की गोली लगने से आशीष रंजन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आपराधिक इतिहास और बरामदगी

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, छोटू सिंह धनबाद के अमन सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य था और उस पर नीरज तिवारी और लाला खान हत्याकांड सहित कई संगीन मामले दर्ज थे। वह यूपी और बिहार में भी कई आपराधिक घटनाओं में वांछित था।

यह भी पढ़े: – Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के तबादले को लेकर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*