Prayagraj Magh Mela 2026: श्रद्धालुओं के लिए लखनऊ परिक्षेत्र से चलेंगी 500 बसें; दो अस्थायी बस स्टेशन तैयार, जानें पूरा रूट प्लान

श्रद्धालुओं के लिए लखनऊ परिक्षेत्र से चलेंगी 500 बसें

यूनिक समय, नई दिल्ली। संगम नगरी प्रयागराज में आस्था के महापर्व माघ मेले (Magh Mela 2026) के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने अपनी कमर कस ली है। लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए लखनऊ और आसपास के डिपो से कुल 500 बसों का बेड़ा उतारा जाएगा। इसके अलावा, अमृत स्नान के विशेष पर्वों पर यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए अतिरिक्त और रिजर्व बसों की भी व्यवस्था की गई है।

दो अस्थायी बस स्टेशनों से होगा संचालन

श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए प्रयागराज में दो विशेष अस्थायी बस स्टेशन स्थापित किए गए हैं, जहाँ से लखनऊ परिक्षेत्र की बसों का मुख्य संचालन होगा। इनमें पहला बेलाकछार अस्थायी बस अड्डा है, जहाँ से कुल 300 बसों का बेड़ा रायबरेली, लखनऊ और बाराबंकी के यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इस डिपो के अंतर्गत रायबरेली से 110, चारबाग से 80, अवध बस अड्डे से 50 तथा आलमबाग और बाराबंकी से 30-30 बसें तैनात की गई हैं, जिनमें 205 सरकारी और 95 अनुबंधित बसें शामिल हैं।

इसी प्रकार, दूसरा प्रमुख केंद्र झूंसी-पटेलनगर अस्थायी बस स्टेशन बनाया गया है, जहाँ से कैसरबाग, हैदरगढ़ और उपनगरीय डिपो की कुल 200 बसों का संचालन सुनिश्चित किया गया है। यहाँ कैसरबाग डिपो की 75 और हैदरगढ़ की 90 बसों के साथ-साथ उपनगरीय डिपो की 10 बसें यात्रियों की सेवा में रहेंगी। इस स्टेशन पर 150 निगम की अपनी और 50 अनुबंधित बसें तैनात की गई हैं, जिनमें से 50 बसों को रिजर्व में रखा गया है ताकि भीड़ बढ़ने पर तुरंत सहायता दी जा सके।

अमृत स्नान पर्वों के लिए ‘बैकअप’ प्लान

माघ मेले (Magh Mela 2026) के प्रमुख स्नान पर्वों जैसे मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी आदि पर जब भीड़ अपने चरम पर होगी, तब परिवहन निगम 100 अतिरिक्त बसें चलाएगा। इसके अलावा, 50 बसों को रिजर्व में रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति या अचानक भीड़ बढ़ने पर उन्हें तुरंत रूट पर उतारा जा सके।

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा

परिवहन निगम ने निर्देश दिए हैं कि सभी बसों की फिटनेस और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। अस्थायी बस स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने, पीने के पानी और रूट मैप की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Almora Bus Accident: अल्मोड़ा के भिकियासैंण में गहरी खाई में गिरी बस; 6 की मौत और कई लोग घायल

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*