यूनिक समय, वृंदावन। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक (कुंभ मेला) का आखिरी शाही स्नान कल शनि अमावस्या पर होगा। शाही स्नान से पहले निकलने वाली पेशवाही को लेकर नगर निगम, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं। पेशवाही के मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया।
अखिल भारतीय वैष्णव तीनों अनी अखाड़ा के साधु-संतों की अगुवाई में पेशवाई निकाली जाएगी। इसमें शामिल होकर नगर भ्रमण के लिए निकलने वाले अखाड़ों के संतों की टोली भी तैयार है। इस बार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राजशाही अंदाज में निकलने वाली पेशवाही और अधिक आकर्षक का केंद्र बनेगी। इस घोड़ा, ऊंट आदि शामिल होंगे। मथुरा-वृंदावन नगर निगम वृंंदावन जोन कार्यालय के सामने नगर आयुक्त अनुयय झा, महापौर डा. मुकेश आर्य बंधु, उप सभापति राधाकृष्ण पाठक की अगुवाई में सभी सभासदों पेशवाई का स्वागत करेंगे। प्रमुख बाजारंों के व्यापारी भी संत भगवान का स्वागत करने के लिए तैयार है। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के आगे स्वागत की तैयारी कर ली है।
डीएम नवनीत सिंह चहल एवं एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर कुंभ मेला क्षेत्र में संतों का स्वागत करेंगे। आखिरी शाही स्नान के बाद कुंभ मेला क्षेत्र के साधु संत हरिद्वार कुंभ मेला के लिए रवाना हो जाएंगे।
पेशवाही और शाही स्नान को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने टे्रफिक प्लान को आज सायं से लागू कर दिया है। कल सुबह किसी भी बड़े वाहन को वृंदावन के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
Leave a Reply