हरियाली तीज, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां, डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों से मांगे सुझाव

संवाददाता
मथुरा। डीएम नवनीत सिंह चहल एवं एसएसपी अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से कलेक्टेकृट सभागार में हरियाली तीज, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस तथा शहर की यातायात व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक ली। अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी कार्य शीघ्रता से पूर्ण करा लें। हरियाली तीज एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर समीक्षा करते हुए उन्होंने नगर निगम, बिजली, पीडब्लूडी के विभाग अधिकारियों से चर्चा की और प्रमुख मन्दिरों से आये प्रबंधकों से सुझाव मांगे।

जिलाधिकारी ने विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा खोदे गये सड़कों पर गड्ढों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही गुणवत्ता के साथ ठीक करायें। मौसम को देखते हुए बिजली के तारों को प्लास्टिक से कवर करें तथा फैले हुए या लटके हुए तारों को व्यवस्थित कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करा लिया जाय।
चहल ने नगर निगम के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये हैं कि इस श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं हरियाली तीज के पर्वों को पॉलीथिन मुक्त बनाना है। इसके लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर कार्यक्रम को सफल बनायें। उन्होंने बताया कि जन्मस्थान क्षेत्र में वन वे ट्रेफिक रहेगा। वाहन तथा पार्किंग व्यवस्था निर्धारित स्थलों पर की जायेगी।

एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि पार्किंग एवं यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू ढंग से पूर्ण किया जाये। सभी पाकिंर्गों पर पर्याप्त रैम्प, पानी, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पर्वों के दृष्टिगत मन्दिर एवं प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाये। जहां आवश्यक हो वहां नये सीसीटीवी लगाये जायें और वर्दी के साथ-साथ सिविल ड्रेस में भी अलर्ट रहें।
इस अवसर पर नगर आयुक्त अनुनय झा, ज्वाइंट मजिस्टेट प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह, सुरक्षा अनन्द कुमार, ग्रामीण श्रीश चन्द्र, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*