देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो चुकी है। इसके तहत 60 साल और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को टीका लगना है। इसके अलावा 45 साल से अधिक आयु वाले ऐसे लोग भी टीका लगवा सकते हैं, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हों। पीएम ने लोगों से वैक्सीन लेकर भारत को कोविड महामारी से मुक्त करने में सहयोग की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, “मैं उन सभी से वैक्सीन लेने का आग्रह करता हूं जो इसके लिए योग्य हैं। देश भर में टीकाकरण के लिए 10,000 सरकारी केंद्र और 20,000 निजी केंद्र तय किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया। पीएम ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी।
Leave a Reply