यूपी के उन्नाव में फीस नहीं भरने पर प्रिंसिपल ने किया ‘अपमानित’, सदमे से छात्रा की मौत!

उन्नाव
उत्तर प्रदेश में उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र से मानवीय संवेदनाओं को हिला देने वाला मामला सामने आया है। लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी के चलते एक पिता 10वीं में पढ़ने वाली बेटी की स्कूल फीस जमा नहीं कर सके। फीस जमा नहीं करने पर छात्रा को अपमानित किया गया।

आरोप है कि गुरुवार को फीस माफी की अर्जी लेकर जब छात्रा स्कूल गई तो प्रिंसिपल ने मिलने से इनकार कर दिया। साथ ही उसे अपमानित कर तिमाही परीक्षा में बैठने से भी मना कर दिया। रोते हुए घर लौटी छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी।

आत्महत्या के लिए उकसाने का लगाया आरोप
घरवाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की रिपोर्ट लिख शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

फीस जमा करने के लिए मांगा था समय
एफआईआर के अनुसार, आदर्श नगर कॉलोनी के सुशील कुमार अवस्थी की बेटी स्मृति (15) एबी नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की छात्रा थी।

प्राइवेट नौकरी करने वाले सुशील लॉकडाउन के कारण पिछले कुछ महीनों से आर्थिक तंगी में थे। इस कारण तीन महीने की फीस बकाया थी। सुशील ने फीस अदा करने के लिए स्कूल से कुछ वक्त मांगा था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*