शहीद जवानों के लिए प्रियंका गांधी ने जताया शोक, कहा हम आपके सदैव ऋणी रहेंगे

प्रियंका गांधी ने जताया शोक

यूनिक समय, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालिया संघर्ष और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान शहीद हुए भारतीय सुरक्षाबलों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए गहरी संवेदना जताई।

प्रियंका गांधी ने कहा कि आतंकियों और पाकिस्तान से टकराव के बीच भारतीय सुरक्षाबलों ने जिस वीरता और साहस का परिचय दिया, वह देशवासियों को गर्व से भर देता है। उन्होंने कहा, “सूबेदार पवन कुमार, सिपाही एम मुरली नाइक, लांस नायक दिनेश कुमार, बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा, राइफलमैन सुनील कुमार और पुलिस अधिकारी राज कुमार थापा सहित कई जवानों ने देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। हम सभी उनके और उनके परिवारों के हमेशा ऋणी रहेंगे।”

प्रियंका गांधी ने आम नागरिकों की मौत पर भी शोक जताया और कहा कि यह एक बहुत ही कठिन समय है, जिसमें पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

गौरतलब है कि बीते दिनों पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 9 स्थानों पर उन्हें तबाह कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने भी गोलाबारी शुरू कर दी थी, जिसमें भारतीय जवान शहीद हुए। हालांकि, अब दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हो चुकी है, जिससे हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*